Team India: WTC से लेकर ICC रैंकिंग तक... क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया का जलवा, ये खिलाड़ी काट रहे गदर
AajTak
क्रिकेट के मैदान में भारतीय टीम का डंका बज रहा है. कुछ महीने पहले ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. फिर भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका में भी टी20 सीरीज अपने नाम किया. भारतीय टीम वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है. जबकि टेस्ट रैंकिंग में उसका स्थान दूसरा है.
टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत हासिल की थी. अब वह इस मैच को जीतकर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. भारतीय टीम अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. अब उसके पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है.
पूरी दुनिया में टीम इंडिया का बज रहा डंका
देखा जाए तो क्रिकेट के मैदान में इस समय भारतीय टीम का डंका बज रहा है. कुछ महीने पहले ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. फिर भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका में भी टी20 सीरीज भी अपने नाम किया. भारतीय टीम आईसीसी की वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है. जबकि टेस्ट रैंकिंग में उसका स्थान दूसरा है. टेस्ट रैंकिंग में भारत से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम है.
यही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) की अंकतालिका में भी टीम इंडिया पहले स्थान पर है. भारत के अब तक 10 मैचों में 7 जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 86 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 71.66 है. भारत को अब मौजूदा चक्र में 9 मैच (कानपुर टेस्ट मैच को मिलाकर) और खेलने हैं. यदि भारतीय टीम इन 9 मैचों से चार में जीत हासिल कर लेती है और एक मैच को ड्रॉ करती है तो उसकी फाइनल में एंट्री हो जाएगी.
ये भारतीय खिलाड़ी रैंकिंग में काट रहे गदर
देखा जाए तो खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी भारत का जलवा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी किसी एक रैंकिंग में अब भी टॉप-2 में है. टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन नंबर-1 गेंदबाज हैं. वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर-2 बल्लेबाज हैं.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.