Team India T20 World Cup 2024: संजू सैमसन OUT, यश दयाल IN... टी20 वर्ल्ड कप के लिए जहीर खान की टीम ने चौंकाया
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जहीर खान ने अपनी फेवरेट भारतीय टीम चुनी है. जहीर ने अपनी टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं दी है, जो काफी चौंकाने वाला फैसला है. इसके अलावा जहीर ने यश दयाल को भी चुना है, जो सरप्राइज करने वाला डिसीजन है.
Zaheer Khan India's T20 World Cup 2024 squad: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होगा. इसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय चयनकर्ताओं की बैठक होनी है.
जहीर खान की टीम से संजू सैमसन नदारद
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के दिग्गज खिलाड़ी अपने फेवरेट स्क्वॉड बता रहे हैं. इस लिस्ट में अब पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का भी नाम शामिल हो गया है. जहीर खान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो भारतीय टीम चुनी है, उसमें संजू सैमसन का नाम नहीं है. जहीर ने विकेटकीपर के तौर पर सिर्फ ऋषभ पंत को जगह दी. सैममस ने मौजूदा आईपीएल सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और वह विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सैमसन ने 77 की एवरेज से 385 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: कोहली बाहर, क्रुणाल पंड्या को मौका... टी20 वर्ल्ड कप के लिए मांजरेकर की टीम में कई चौंकाने वाले नाम
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी जहीर खान ने टीम में जगह दी है, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में आरसीबी का पार्ट हैं. दयाल ने आईपीएल 2024 में अब तक आठ मैचों में 9.43 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट से लिए हैं. जहीर ने जियो सिनेमा से कहा, 'यश दयाल का स्थान 'फ्लोटिंग स्पॉट' (अस्थाई) होगा क्योंकि मोहम्मद शमी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह एक ऐसे गेंदबाज है कि अगर आप कभी भी किसी को गेंदबाजी के लिए लगाना चाहते हैं तो उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे अगर सिराज की फॉर्म सही नहीं है.'
जहीर ने संजू सैमसन के साथ-साथ केएल राहुल और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी नजरअंदाज करते हुए केवल ऋषभ पंत को चुना. जहीर ने कहा, 'पंत मेरे एकमात्र विकेटकीपर हैं. मैंने चार तेज गेंदबाज लाने को अधिक महत्व दिया है. आप दूसरे विकेटकीपर के लिए एक तेज गेंदबाज की बलि नहीं देना चाहेंगे. आपके पास केएल राहुल, संजू सैमसन जैसे विकल्प हैं और कई लोग दिनेश कार्तिक को देखना चाहते हैं.'
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.