![Team India Squad For Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-जुरेल स्क्वॉड में बरकरार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66efc2783087f-team-india-during-chennai-test-22083919-16x9.jpg)
Team India Squad For Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-जुरेल स्क्वॉड में बरकरार
AajTak
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत हासिल की थी. इसी बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है.
Indian Test Squad for Bangladesh Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से धांसू जीत हासिल की थी. अब उसका लक्ष्य कानपुर टेस्ट मैच को जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने पर होगा.
इसी बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को धमाकेदार जीत दिलाई. कहने का अर्थ ये है कि 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
🚨 NEWS 🚨 India retain same squad for 2nd Test against Bangladesh. More Details 🔽 #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/2bLf4v0DRu
यानी केएल राहुल और सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज फिर से टीम शामिल किया गया है. कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे. जबकि बतौर स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को चुना गया. ऋषभ पंत फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर रहेंगे. वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना गया. जबकि फास्ट बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल शामिल हैं. विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी कानपुर टेस्ट में धूम मचाएंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई थी. लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उसकी एक ना चली.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.