![Team India 2011 World Cup: धोनी के रणबांकुरों ने आज ही रचा था इतिहास, टूटा था 28 साल का तिलिस्म](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660abe10a8d09-team-india-players-after-winning-2011-wc-associated-press-01004795-16x9.jpg)
Team India 2011 World Cup: धोनी के रणबांकुरों ने आज ही रचा था इतिहास, टूटा था 28 साल का तिलिस्म
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. धोनी ब्रिगेड के विश्व विजेता बनने पर प्रशंसक जश्न में डूब गए थे. यह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी आखिरी वर्ल्ड कप भी था. ऐसे में उनके लिए यह खिताब एक स्पेशल गिफ्ट भी रहा.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 2 अप्रैल का दिन काफी खास है. 13 साल पहले यानी साल 2011 में इसी दिन भारतीय टीम ने दूसरी बार ओडीआई वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. साल 1983 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. यानी 28 साल के लंबे इंतजार के बाद बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने फिर से इतिहास रच डाला. भारतीय टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी ऐसी टीम बन गई थी, जिसने दो या इससे अधिक बार ओडीआई वर्ल्ड कप जीता.
...जयवर्धने ने जड़ा शानदार शतक
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मेहमान टीम के लिए महेला जयवर्धने ने 103 रनों की पारी खेली थी. वही कप्तान कुमार संगकारा ने 48 और नुवान कुलसेकरा ने 32 रनों का योगदान दिया था. भारत की ओर से जहीर खान और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए थे.
That bat swing - That look during the final flourish 😍😍 Today in 2011, the 28-year old wait came to an end 😎😎 #ThisDayThatYear pic.twitter.com/XFEibKDrdk
275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरुआती झटके लगे थे. उसके 2 विकेट महज 31 रनों पर गिर गए थे. फिर टीम इंडिया ने 114 रनों के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. तब ओपनर गौतम गंभीर क्रीज पर थे और उनका साथ देने के लिए युवराज सिंह को आना था. मगर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबको हैरत में डालते हुए युवराज सिंह से पहले क्रीज पर आ गए. धोनी ने धमाकेदार पारी खेल कर 10 गेंद बाकी रहते भारत को जीत (277/4) दिलाई. धोनी 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
...कप्तान धोनी का वो यादगार सिक्स
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.