![Tamim Iqbal T20I retirement: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने वाले बांग्लादेशी कप्तान का टी20 से संन्यास, जानिए क्या है वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/tamim_iqbal-sixteen_nine.jpg)
Tamim Iqbal T20I retirement: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने वाले बांग्लादेशी कप्तान का टी20 से संन्यास, जानिए क्या है वजह
AajTak
बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. तमीम ने फेसबुक पर एक छोटी सी पोस्ट शेयर की. इसमें बांग्ला भाषा और इंग्लिश में सिर्फ डेढ़ लाइन का संदेश लिखा...
Tamim Iqbal T20I retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैंचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. यह सब तमीम इकबाल की कप्तानी में हुआ है. तमीम को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. अपने देशवासियों को इस जीत की खुशी देने वाले तमीम ने थोड़ी देर बाद ही निराश कर दिया.
दरअसल, तमीम इकबाल ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. तमीम ने फेसबुक पर एक छोटी सी पोस्ट शेयर की. इसमें बांग्ला भाषा और इंग्लिश में सिर्फ डेढ़ लाइन का संदेश लिखा. तमीम ने लिखा- मुझे आज से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर समझा जाए. आप सभी को धन्यवाद.
तमीम और BCB के रिश्ते खराब
बता दें कि तमीम इकबाल के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. हाल ही में वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने बीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट में उनके फ्यूचर को लेकर बोर्ड उनसे बात नहीं कर रहा है. तमीम ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मीडिया में अपना पक्ष रखने का एक भी मौका नहीं दिया गया.
33 साल के तमीम ने संवाददाताओं से कहा था, 'किसी ने मुझे अपना टी20 प्लान बताने का मौका ही नहीं दिया है. मेरे टी20 भविष्य को लेकर मुझे मीडिया से ही सुनने को मिलता है. मुझे बोर्ड की ओर से कुछ बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. उन्हें मेरी बात सुननी चाहिए. मैंने काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है तो मैं यह डिजर्व करता हूं. मुझे मीडिया की ओर से कुछ और सुनने को मिलता है और बोर्ड की ओर से अलग बयान आते हैं. वे कुछ ऐसा कहते हैं जिसके चलते मेरे पास कहने के लिए शब्द ही नहीं होते हैं.'
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.