T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या OUT, शिवम दुबे-संजू सैमसन IN... टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने चुने ये 15 खिलाड़ी
AajTak
Team India squad for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने फेवरेट 15 खिलाड़ी चुने हैं. हरभजन ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शाामिल नहीं किया है. वहीं मयंक यादव पर दांव लगाया है.
Team India squad for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्य कौन होंगे..? इस पर हर दिन क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट स्पेशलिस्ट अपने दांव लगा रहे हैं. भारत के स्टार स्पिनर रह चुके हरभजन सिंह ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने फेवरेट 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं. हैरानी की बात यह रही कि हरभजन ने वर्ल्ड कप के 15 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या को नहीं चुना है.
भज्जी ने इस स्क्वॉड में चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ हिटर शिवम दुबे और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को जगह दी है. खास बात यह है कि भज्जी की टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी जगह मिली है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पीड स्टार मयंक यादव को भी शामिल किया गया है.
चहल ने हाल ही में आईपीएल में 200 विकेट पूरे किए हैं, पर वह आज तक भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले हैं. 2021 में हुए वर्ल्ड कप में चहल को सेलेक्टर्स ने इग्नोर कर दिया था. हलांकि 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें चुना गया था, पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
वहीं, हरभजन सिंह के हवाले से Star Sports ने एक ट्वीट किया. 25 अप्रैल को हुए इस ट्वीट में हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया. जबकि टीम में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह को बल्लेबाजी वाली कैटगरी में शामिल किया.
Fans, get ready to rumble! #T20WC2024 is almost here, and @harbhajan_singh, our #IncredibleStarcast icon, has picked his set of 15 that will get a #VisaToWorldCup! Think he missed a crucial player? This is YOUR chance to challenge the Legend! Head over to our social media (23rd… pic.twitter.com/7DDD2aAMP7
भज्जी ने अपनी टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया. वहीं, उनकी टीम में ऑलराउंडर्स के रूप में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. स्पिन अटैक की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को दी गई है.