![T20 WC: रोहित-कोहली ओपनिंग, सूर्या नंबर-3... वर्ल्ड कप में ये हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग-11](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/gettyimages-1242781704-612x612-sixteen_nine.jpg)
T20 WC: रोहित-कोहली ओपनिंग, सूर्या नंबर-3... वर्ल्ड कप में ये हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग-11
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर सबकी नजरें होंगी. एशिया कप में भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में काफी प्रयोग किए थे जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था. अब इस मेगा टूर्नामेंट में भारत अपनी बेस्ट इलेवन उतारना चाहेगा. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने सोमवार (12 अगस्त) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था. 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे फास्ट बॉलर्स चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं. इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ियों दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में जगह मिली है.
भारतीय टीम मैनेजमेंट इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि बाकी टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगी. ऐसे में मुकाबलों के दौरान बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना काफी अहम रहेगा.15 सदस्यीय भारतीय टीम में सभी प्लेयर्स अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं, ऐसे में इन 15 में से चार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से ड्रॉप करना काफी मुश्किल काम होने जा रहा है. साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ियों का बैटिंग क्रम किस तरह का रहता है. आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में भारत की बेस्ट प्लेइंग-11 पर जो मैदान पर खेलते दिख सकती है.
कोहली-रोहित कर सकते हैं ओपनिंग
एशिया कप 2022 के दौरान केएल राहुल टॉप ऑर्डर में संघर्ष करते दिखाई दिए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जब रोहित शर्मा को रेस्ट मिला था तो विराट कोहली और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे थे. कोहली ने उस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 122 रन बना दिए. अब टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. इसके बाद तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की एंट्री काफी कारगर होगी.
क्लिक करें- टी-20 WC के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत के साथ कार्तिक भी टीम में, जानें पूरी स्क्वॉड
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.