)
Sig Sauer-716 और AK-203 में से किसमें ज्यादा दम, भारतीय सेना के लिए कौनसी है अधिक फायदेमंद
Zee News
भारतीय सेना लगातार हथियारों की खरीद कर रही है, ताकि चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात भारतीय जवान जरूरत पड़ने पर दुश्मनों का कड़ा मुकाबला कर पाएं. इस दौरान एके-203 और सिगसोर-716 राइफल को लेकर खासतौर पर चर्चा बनी हुई है.
नई दिल्ली: भारत अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने के लिए हर दिन नए कदम उठा रहा है. ऐसे में दुनियाभर के देशों से भारत कई आधुनिक हथियार खरीद रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका सिगसोर-716 (Sig Sauer-716) और भारत-रूस द्वारा बनाई जा रही AK-203 जैसी असॉल्ट राइफल्स खासतौर पर चर्चा में हैं. दोनों ही राइफल्स 7.62mm कैलिबर की गोलियों का इस्तेमाल करती हैं, इसके बावजूद इनके डिजाइन, उपयोग करने के तरीके और रणनीतिक में काफी अंतर हैं. आइए इन दोनों की विशेषताओं और भारतीय सेना में इनके स्थान की तुलना करें.
More Related News