Shreyas Iyer Showing Magic: जादूगर हैं श्रेयस अय्यर... रोहित शर्मा, कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह सभी को उड़ाए होश, VIDEO
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के बीच 'द कपिल शर्मा शो' का एक एपिसोड आया, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर नजर आए. इस शो में स्टार प्लेयर श्रेयस ने एक जादू भी दिखाया, जिसे देखने के बाद रोहित, कपिल और अर्चना पूरन सिंह समेत सभी फैन्स भी हैरान रह गए.
Shreyas Iyer Showing Magic: इस समय क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के रोमांचक मुकाबलों का मजा ले रहे हैं. मगर इसी बीच 'द कपिल शर्मा शो' का एक एपिसोड आया, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर नजर आए.
इस शो में रोहित और श्रेयस ने कई खुलासे भी किए. मगर इन सबके बीच श्रेयस ने अपना एक अलग ही टैलेंट भी दिखाया. इस स्टार प्लेयर ने शो में एक जादू भी दिखाया, जिसे देखने के बाद रोहित, कपिल और अर्चना पूरन सिंह समेत सभी फैन्स भी हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
श्रेयस के इस जादू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि श्रेयस एक ताश की गड्डी कपिल शर्मा को देते हैं और उनसे उस गड्डी को फेंटने के लिए कहते हैं. इसके बाद उस गड्डी में से एक ताश का पत्ता निकालने को कहते हैं.
कपिल उस पत्ते को निकालते हैं और अर्चना समेत फैन्स को भी दिखाते हैं. यह पत्ता लाल पान का इक्का होता है, जो श्रेयस को नहीं दिखाया जाता है. इसके बाद श्रेयस उस ताश के पत्ते को गड्डी में रखकर फिर से फेंटने के लिए कहते हैं. फिर श्रेयस कोई एक नाम लेने के लिए कहते हैं. इस पर कपिल अर्चना का नाम लेते हैं.
इस तरह श्रेयस ने दिखाया कपिल-अर्चना को जादू
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.