Sara Tendulkar: बाली में सारा तेंदुलकर की मस्ती, दोस्त संग क्लब में की पार्टी
AajTak
सारा तेंदुलकर इन दिनों इंडोनेशिया में दोस्तों संग घूम रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने पार्टी करते हुए और सफारी का लुत्फ उठाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. सारा सोशल मीडिया क्वीन हैं और उनके फॉलोवर्स की संख्या भी लाखों में है.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया क्वीन हैं. सारा की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर ट्रेंड में रहती हैं. इन दिनों सारा तेंदुलकर इंडोनेशिया के बाली में हैं, जहां अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही हैं. सारा तेंदुलकर यहां अपने दोस्तों के साथ घूमने गई हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लब में पार्टी करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया है. सारा ने जिप्सी पर घूमते हुए तस्वीर साझा की है, जिसमें वह खुले आसमान का लुत्फ उठा रही हैं. 25 साल की सारा तेंदुलकर लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को पोस्ट करती हैं. सारा ने हाल ही में कई फोटोशूट और ऐडशूट भी किए हैं. अभी कुछ दिन पहले ही सारा तेंदुलकर ने हाथों में मेंहदी लगाते हुए तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी शादी की बात करने लगे थे.
हालांकि, तब सारा अपनी दोस्त की शादी में शामिल हुई थीं. अब एक बार फिर वह दोस्त की शादी से पहले इंडोनेशिया घूमने गई हैं, उन्होंने अपनी दोस्त के साथ तस्वीर भी शेयर की है. सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम की बात करें तो उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.रोड सेफ्टी सीरीज़ खेल रहे हैं सचिन तेंदुलकर अगर सारा के पिता और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वह इन दिनों रोड सेफ्टी सीरीज़ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. 49 साल के सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी सीरीज़ के पहले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 16 रन बनाए हैं. सचिन को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए करीब एक दशक हो गया है, लेकिन अब भी जब वह बल्ला थामे नज़र आए तो स्टेडियम में हज़ारों की भीड़ उन्हें देखने के लिए पहुंची. सचिन तेंदुलकर के शॉट के वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल भी हुए.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.