![Sanju Samson: T20 WC टीम अनाउंसमेंट के बाद संजू सैमसन ने शेयर की फोटो, फैन्स हुए इमोशनल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/sanju-sixteen_nine_0.jpg)
Sanju Samson: T20 WC टीम अनाउंसमेंट के बाद संजू सैमसन ने शेयर की फोटो, फैन्स हुए इमोशनल
AajTak
विकेटकीपर संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्डकप में जगह नहीं मिली है. टीम के ऐलान के बाद संजू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. भारत वर्ल्डकप में दो विकेटकीपर के साथ जा रहा है, जो कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत हैं.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड घोषित कर दी गई है. 15 खिलाड़ी और 4 स्टैंडबाय प्लेयर का नाम इसमें शामिल है, लेकिन एक प्लेयर का नाम शामिल नहीं होने की वजह से फैन्स में काफी निराशा है. संजू सैमसन को एक बार फिर इग्नोर किया गया और टी-20 वर्ल्डकप टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. सोमवार शाम को टी-20 वर्ल्डकप टीम का ऐलान हुआ तो उसके बाद संजू सैमसन का एक पोस्ट भी सामने आया. संजू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सिर झुकाए हुए फोन चलाते हुए नज़र आ रहे हैं. संजू सैमसन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
संजू सैमसन के फैन्स में गुस्सा आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन के बाद से ही संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग हो रही थी. कुछ सीरीज़ में उन्हें मौका भी मिला, लेकिन वह लगातार टीम का हिस्सा नहीं रहे. अक्सर सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के फैन्स अपना गुस्सा जाहिर करते रहते हैं. टी-20 वर्ल्डकप टीम के अनाउंसमेंट के बाद ट्विटर पर संजू सैमसन को लेकर ट्विटर पर मैसेज शेयर किए गए. फैन्स ने लिखा कि संजू सैमसन बीसीसीआई की पॉलिटिक्स का शिकार हो रहे हैं, कुछ लोगों ने लिखा कि संजू सैमसन सिर्फ बीसीसीआई की वजह से टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं हैं.
The wrost selector ever seen ...@IamSanjuSamson will be missed soon https://t.co/2wGtUqV3dD
Being Sanju Samson fan is the toughest task nowadays 😢 The only reason is @BCCI Don't you guys think that he deserved 😡 pic.twitter.com/ByeUZlXdjE
Sanju Samson's career is destroyed by BCCI politics. His batting looks effortless & dangerous when he is on song. BCCI is going to lose the service of a big player.#SanjuSamson#T20WorldCup#T20WorldCup2022#T20wc2022pic.twitter.com/Umynwhd7NL
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.