Rohit Sharma World Cup 2027: रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? फेमस सिंगर Ed Sheeran को बताया अपना फ्यूचर प्लान, रिटायरमेंट पर दिया ये बयान
AajTak
Rohit Sharma News: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर अपना फ्यूचर प्लान बता दिया है. क्या हिटमैन 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे, इसे लेकर उन्होंने फेमस सिंगर एड शिरीन को अपनी प्लानिंग बताई. रोहित शर्मा, गौरव कपूर के फेमस शो 'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस' में पहुंचे. जहां उन्होंने एड शीरन के साथ कई बातें शेयर कीं.
Rohit Sharma, Ed Sheeran Breakfast with Champions: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गौरव कपूर (Gaurav Kapur) के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस' (Breakfast With Champions) में दिल खोलकर बातें कीं. यहां तक कि रिटारमेंट पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने शो के दौरान फेमस इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) से अपने करियर से जुड़ी खास बातें साझा कीं.
इंग्लिश सिंगर एड शीरन ने रोहित से उनके क्रिकेट से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. रोहित से शीरन ने पूछा जब आप रिटायर हो जाएंगे... सवाल पूरा होने से पहले ही रोहित ने कहा- कोचिंग...? फिर रोहित ने कहा- अभी तक उन्होंने रिटायरमेंट के बाद के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोचा है, जिंदगी जिस तरफ ले जाएगी, देखते हैं.
37 साल के होने जा रहे रोहित ने कहा, 'फिलहाल इस समय मैं अच्छा खेल रहा हूं. अभी मैं कुछ साल और खेलूंगा. इसके बाद का मुझे कुछ पता नहीं हैं.' इसके तुरंत बाद एड शीरन ने रोहित पर एक और सवाल दाग दिया.
शिरीन ने पूछा- क्या तब तक ...जब तक टीम इंडिया वर्ल्ड कप (इशारा वनडे वर्ल्ड कप की ओर) नहीं जीतेगी? रोहित ने इसके बाद तुरंत कहा कि वह उसे (वर्ल्ड कप) निश्चित तौर जीतना चाहते हैं.
वहीं, शो के होस्ट गौरव कपूर ने कहा कि भारत के पास इस साल एक और वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप 2024) जीतने का मौका है. इस पर रोहित ने कहा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 पर भी हमारी नजर है, इसका फाइनल लॉर्ड्स में होना है. हमें पूरी उम्मीद है इसके फाइनल में हम पहुंचेगे और जीतेंगे.' वैसे भारत WTC के दोनों ही फाइनल (2021 और 2023) में पहुंचा था. 2021 में उसे न्यूजीलैंड से हार मिली, वहीं 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है.
देखे वह वीडियो, जिसमें रोहित शर्मा ने एड शीरन से बात की है
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.