![Riyan Parag IPL 2024: रियान पराग को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में मौका? सूर्यकुमार यादव से हुई तुलना, जानिए क्यों है दावा मजबूत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660bb6b03c584-riyan-parag-ipl-2024-024134745-16x9.jpg)
Riyan Parag IPL 2024: रियान पराग को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में मौका? सूर्यकुमार यादव से हुई तुलना, जानिए क्यों है दावा मजबूत
AajTak
क्या रियान पराग आईपीएल 2024 के बेस्ट फिनिशर बन गए हैं. ऐसे में आईपीएल के ठीक बाद शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका दावा मजबूत माना जा रहा है. उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से हुई है. आखिर रियान पराग इतने कैसे बदल गए हैं.
'...ये लड़का दो साल के अंदर टीम इंडिया के लिए खेलेगा, ये मेरी भविष्यवाणी है. मुझे उम्मीद है, ऐसा जरूर होगा.' टीम इंडिया के स्विंग मास्टर रहे इरफान पठान ने रियान पराग की आईपीएल में 84 रनों की पारी के बाद ऐसा कहा. रियान को लेकर कल (1 अप्रैल) मुंबई के खिलाफ उनकी पारी के दौरान हिंदी कमेंट्री के दौरान यह भी कहा गया कि ये खिलाड़ी बीच के ओवर्स में जितनी ताकत से खेलता है, वैसा बहुत ही कम खिलाड़ी खेलते हैं. इसकी वजह है डोमेस्टिक क्रिकेट में पसीना बहाना. रियान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी गजब की धमक दिखाई है.
यानी रियान पराग के भविष्य को लेकर तमाम क्रिकेट दिग्गज भी यह कहने से नहीं चूक रहे हैं कि इस खिलाड़ी में गजब का दम है, ऐसे में वो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए मैच फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभा सकते हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड को उनकी बल्लेबाजी देखकर सूर्यकुमार यादव याद आ गए.
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपीएल सीजन में रियान पराग ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में वह चले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 43 रन बनाए, दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 84 रन बनाए. उनके ये रन महज 45 गेंदों पर आए, इसमें 7 चौके 6 छक्के शामिल रहे.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रियान ने 39 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली. भविष्य में कोई शख्स स्कोरकार्ड पर जाकर जब इस पारी को देखेगा तो टी20 के लिहाज से यह लोगों को स्लो लग सकती है. पर रियान ने इस पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की गोली जैसी गेंदों का सामना किया और फिर मौका पड़ने पर गेराल्ड कोएत्जे (इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज) की गेंद पर चौके भी जड़े.
💗 https://t.co/JSQwHDfemG pic.twitter.com/ojjUaNq0on
रियान ने जो विजयी चौका कोएत्जी की 16वें ओवर की जिस तीसरी गेंद पर जड़ा, उसकी स्पीड 157.41 किलोमीटर/ प्रतिघंटा दर्ज की गई. रियान ने इस सीजन से पहले तक आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार वो काफी बदले-बदले से लग रहे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.