![Rishabh Pant T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप टीम में ऋषभ पंत का क्या काम है? फेलियर के बाद भी मिली जगह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/rishabh-sixteen_nine.jpg)
Rishabh Pant T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप टीम में ऋषभ पंत का क्या काम है? फेलियर के बाद भी मिली जगह
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया तो कई तरह के सवाल खड़े हुए. टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत का परफॉर्मेंस काफी बेहतर नहीं रहा है, ऐसे में जब दिनेश कार्तिक स्क्वॉड में शामिल हैं तब उन्हें मौका क्यों दिया जा रहा है. साथ ही ऋषभ पंत की वजह से कुछ अन्य को मौका भी नहीं मिल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों पर भारत को वर्ल्डकप जिताने की जिम्मेदारी है, लेकिन अब टीम का विश्लेषण शुरू हो गया है. टीम में दो विकेटकीपर को जगह दी गई है, जिसमें दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत शामिल हैं. इनमें ऋषभ पंत की टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि टी-20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उस काबिल नहीं रहा है.
टी-20 क्रिकेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अपने दम पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच जिता देने वाले ऋषभ पंत अभी तक खुद को व्हाइट बॉल क्रिकेट में साबित नहीं कर पाए हैं, खासकर टी-20 क्रिकेट में. उनका रिकॉर्ड देखें तो ऋषभ ने अभी तक 58 टी-20 मैच में सिर्फ 934 रन बनाए हैं, उनका औसत 23.94 का रहा है. साल 2022 में ऋषभ पंत ने 17 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम सिर्फ 311 रन हैं.
लगातार फ्लॉप फिर भी टीम में जगह? ऋषभ पंत पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने लगातार भरोसा जताया है. यही कारण है कि तमाम आलोचनाओं के बावजूद वह टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. टेस्ट में भले ही वह सुपरस्टार बन गए हों, लेकिन टी-20 क्रिकेट में अभी ऐसा नहीं हुआ है. ऋषभ पंत के साथ एक प्लस प्वाइंट यह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, टीम इंडिया के पास अभी मिडिल ऑर्डर में कोई लेफ्ट हैंडर नहीं है. यही कारण है कि मिडिल ऑर्डर में आकर ऋषभ पंत लैफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनवाने में मदद करते हैं.
क्लिक करें: 'मैं हैरान हूं...', टी-20 वर्ल्डकप टीम में इन प्लेयर्स के ना होने पर भड़के मोहम्मद अजहरुद्दीन
दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, प्लेइंग-11 में कौन? सबसे बड़ा सवाल है कि अब जब टी-20 वर्ल्डकप के लिए दोनों ही विकेटकीपर को चुन लिया गया है, तो प्लेइंग-11 का हिस्सा कौन बनेगा. एशिया कप में टीम इंडिया ने एक ही मैच में दिनेश कार्तिक को खिलाया, उसके बाद ऋषभ पंत की ओर रुख किया लेकिन वो फ्लॉप हुए. ऐसे में यहां टीम इंडिया को कड़ा फैसला लेना होगा और बतौर फिनिशर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह देनी होगी, जो कि इस वक्त फॉर्म में भी हैं.
हालांकि इस बात की भी उम्मीद काफी ज्यादा है कि दोनों ही प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिले. ऐसे में ऋषभ पंत छठे नंबर और दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई पड़ सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.