Rishabh Pant DC vs GT, IPL 2024: ऋषभ पंत ने की धुलाई, एक ओवर में लूटे 31 रन, इस गेंदबाज का 'रिकॉर्ड' कर दिया खराब
AajTak
Rishabh Pant DC vs GT, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 24 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत प्रचंड फॉर्म में दिखे. उन्होंने जमकर गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों की खबर ली. उनका जहां मन हुआ वहां उन्होंने मारा. मोहित शर्मा के एक ओवर में तो उन्होंने 31 रन कूट डाले. पंत की पारी की बदौलत मैच में दिल्ली की जीत में एक्स फैक्टर बन गई.
Rishabh Pant, IPL 2024, DC vs GT Match Analysis: ऋषभ पंत 24 अप्रैल को हुए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के मैच में पुराने मिडास टच में नजर आए. जब तक उनको लगा कि रोककर खेलना चाहिए, संभलकर खेलना चाहिए, वह उस अंदाज में खेले. लेकिन फिर उन्होंने अपने बल्लेबाजी में ऐसे गियर बदले कि गुजरात के गेंदबाजों की हवा खराब कर दी.
गुजरात टाइटन्स के मोहित शर्मा पर पंत इस कदर हावी हुए कि उनके ओवर (पारी का 20वां ओवर) में 31 रन ( 2,WD,6,4,6,6,6 ) कूट दिए. पंत की इस पारी से माना जा रहा है कि उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बतौर विकेटकीपर टिकट पक्का हो गया है.
Jaise guru, waise shishya 🚁#DCvGT #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/wBtuLmlqiv
कप्तान पंत (43 गेंद 88 रन) और अक्षर पटेल (43 गेंद 66 रन) ने 68 गेंदों पर 113 रनों की जोरदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 224 रन बनाए. वहीं जवाब में गुजरात टाइटनस की ओर से साई सुदर्शन (29 गेंदों पर 65 रन) और डेविड मिलर (23 गेंदों पर 55 रन) की पारी खेली.
वहीं अंत में हाकर 'करामती खान' राशिद खान ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए. अंतिम ओवर में गुजरात को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, पर राशिद खान ने मुकेश कुमार के ओवर में 14 रन जड़ दिए. एकबारगी को लग रहा था कि गुजरात की टीम जीत जाएगी, पर राशिद खान आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने से चूक गए.
So which side do you relate to after that fascinating finish- 😁 or 😕? What a game THAT in Delhi! 👏👏 Scorecard ▶️ https://t.co/48M4ajbLuk#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/SuO21S3DWF