![Rinku Singh got Bitten by Monkey: सांप ही नहीं बंदर भी लेता है बदला... स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को भी एक ही मंकी 6 बार काट चुका](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/66968da39ef8b-rinku-singh-monkey-161130428-16x9.jpg)
Rinku Singh got Bitten by Monkey: सांप ही नहीं बंदर भी लेता है बदला... स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को भी एक ही मंकी 6 बार काट चुका
AajTak
Rinku Singh got Bitten by Monkey: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज खेली थी. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा गया था. अब भारतीय टीम का अगला मिशन श्रीलंका दौरा है. इसमें भी रिंकू सिंह को जगह मिलने की उम्मीद है.
Rinku Singh got Bitten by Monkey: भारत में यह हमेशा ही अंधविश्वास माना जाता रहा है कि सांप बदला लेता है, खासकर नागिन. इसका एक मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है. यूपी के फतेहपुर में विकास दुबे नामक युवक ने दावा किया कि उसे 40 दिन के अंदर 7 बार सांप काट चुका है. 24 साल का विकास ने दावा किया है कि उसे हर बार खतरे का आभास हो जाता है.
बचने के लिए मौसी और चाचा के घर भागकर गया लेकिन सांप ने वहां भी उसे अपना शिकार बना लिया. हालत बिगड़ने पर हर बार शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया. सांप ने उसे सपने में आकर 9 बार काटने की धमकी भी दी है.
मगर यहां बता दें कि अकेला सांप ही बदला लेता है, ऐसा नहीं है. बंदर भी बदला ले सकता है. मतलब एक ही बंदर कई बार एक ही व्यक्ति को बार-बार काट सकता है. जी हां, ऐसा किसी आम आदमी के साथ नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ हुआ है.
रिंकू सिंह ने खुद इंटरव्यू में किया था खुलासा
यह बात भी किसी और ने नहीं बल्कि खुद रिंकू सिंह ने ही बताई है. IPL 2024 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ही इंटरव्यू में रिंकू ने यह खुलासा किया था. एंकर को जवाब देते हुए रिंकू अपने दाएं हाथ में बने टैटू को दिखाते हैं. इसके बाद एंकर पूछते हैं कि दूसरे हाथ में क्या है, तो रिंकू कहते हैं कि उसमें तो बंदर है.
रिंकू के साथ इंटरव्यू में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी होते हैं. वो कहते हैं कि बंदर की स्टोरी भी तो बता दे. तब रिंकू कहते हैं, '6 बार बंदर ने खाया है मुझे. असली बंदर ने 6 बार काटा है. उसे (बंदर) पंसद आ गया मैं (हंसते हुए).' एंकर ने पूछा कि क्या एक ही बंदर ने काटा है, तो रिंकू कहते हैं, 'हां, एक ही बंदर ने.'
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.