)
Republic Day 2025: रिपब्लिक डे पर क्यों होती है परेड? इतिहास के पन्नों में छिपी है इसकी वजह
Zee News
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली परेड को लेकर पूरा देश उत्साहित रहता है. हालांकि, बचपन से इन परेड को देखते हुए मन में ये ख्याल जरूर आता है कि गणतंत्र दिवस पके मौके पर परेड क्यों निकाली जाती है, चलिए आज इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
Republic Day 2025: 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था. इसके बाद से ही हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है. हर भारतीय के लिए यह दिन बेहद खास होता है. बचपन में तो गणतंत्र दिवस का रंग और गहरा दिखता था. स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. वहीं, 26 जनवरी के दिन टीवी के सामने बैठकर रिपब्लिक डे की परेड देखना एक अलग ही अनुभव होता था, जहां देशभर के अलग-अलग राज्यों की बेहद खूबसूरत झांकियां देखने को मिलती थीं.
More Related News