)
Republic Day: क्यों गणतंत्र दिवस पर बुलाए जाते हैं इंटरनेशनल चीफ गेस्ट, किन नियमों के तहत होता है चुनाव
Zee News
Republic Day: 26 जनवरी, 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियातो भारत आने वाले हैं. हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों हर साल कोई इंटरनेशनल चीफ गेस्ट आमंत्रित किए जाते हैं.
Republic Day: भारत 26 जनवरी, 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. हर साल 26 जनवरी का दिन किसी भी भारतीय के लिए बेहद अहम होता है. स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय ध्वज लहराकर यह दिन मनाया जाता है. पूरा देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आता है. वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर सालों से इंटरनेशनल चीफ गेस्ट बुलाने की भी परंपरा चली आ रही है. इस साल चीफ गेस्ट के तौर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियातो गणतंत्र दिवस के होने पर शामिल होने वाले हैं.
More Related News