Rashid Khan, Sri lanka vs Afghanistan: चौके-छक्के पड़ते ही बिफरे राशिद खान, श्रीलंकाई बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलका से भिड़े, Video
AajTak
एशिया कप 2022 सीजन में शनिवार को श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया. यह एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच भी था. इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था. मैच में अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान और श्रीलंकाई प्लेयर दानुष्का के बीच लड़ाई देखने को मिली...
Rashid Khan, Sri lanka vs Afghanistan: एशिया कप 2022 सीजन में अफगानिस्तान टीम को पहली हार झेलनी पड़ी है. उसे शनिवार को खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. यह एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच भी था. इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था.
ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने अपनी हार का बदला भी लिया है. मगर इसी मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद फैन्स को बिल्कुल भी नहीं थी. मैच में अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान को आपा खोते देखा गया. वह गुस्से में श्रीलंकाई खिलाड़ी से भिड़ गए. दोनों के बीच कहासुनी हुई.
दानुष्का ने चौका लगाया, तो राशिद बौखलाए
दरअसल, यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में हुआ, जो राशिद खान ने किया था. इस वक्त श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 31 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर दानुष्का गुणाथिलका थे. उन्होंने राशिद की पहली ही बॉल पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हए चौका जड़ दिया था. इस बात से राशिद बौखला गए और उन्होंने दानुष्का से कुछ कहा भी. यह सब वीडियो में कैद हो गया.
राशिद की बातों को सुनकर दानुष्का भी पास आए और दोनों के बीच बहस चलने लगी. दोनों प्लेयर्स के बीच यह जंग ज्यादा नहीं चली, क्योंकि भानुका राजपक्षे ने बीच में आकर मामला शांत करा दिया. यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
SL vs AFG - Rashid Khan pic.twitter.com/EbNMcojZo9
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.