Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे का जलवा, श्रीलंका के खिलाफ टीम चयन से पहले खेली अहम पारी
AajTak
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने सौराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़कर श्रीलंका सीरीज के लिए एक बार फिर अपना दावा पेश कर दिया है. रहाणे ने मुश्किल समय में बल्लेबाजी कर मुंबई की टीम को संकट से निकाला है.
भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कि फॉर्म को लेकर कई सावल खड़े हो रहे थे. पिछले कुछ समय से उनके टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर चर्चा जारी थी. उनकी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह को लेकर भी संशय बना हुआ था. रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर इन सभी बातों का जवाब दिया है. रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ रहाणे ने शतक जड़कर एक बार फिर से टेस्ट टीम के लिए अपना दावा ठोका है. Ajinkya Rahane 100 runs in 211 balls (14x4, 2x6) Mumbai 219/3 #SAUvMUM #RanjiTrophy Scorecard:https://t.co/OGykcjFiyX
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.