![Rahul Dravid Asaia Cup: 'वर्ल्ड कप अभी दूर...', रवींद्र जडेजा की इंजरी पर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/jadeja_0-sixteen_nine.jpg)
Rahul Dravid Asaia Cup: 'वर्ल्ड कप अभी दूर...', रवींद्र जडेजा की इंजरी पर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट
AajTak
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने की चोट के चलते एशिया कप के बचे मैचों से बाहर होना पड़ा था. अब जडेजा के अगले कुछ महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रवींद्र जडेजा के टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
एशिया कप 2022 में आज (4 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान को पिछले रविवार को ही पांच विकेट से हराया था, ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद है.
द्रविड़ ने जडेजा को लेकर दिया ये बयान
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान द्रविड़ ने चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि अक्टूबर में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से जडेजा को बाहर मानना फिलहाल उचित नहीं होगा.
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है और वह एशिया कप से बाहर हैं. विश्व कप के लिए अभी भी समय है इसलिए हम उन्हें इससे बाहर नहीं मान सकते. वह मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. जब तक हमारे पास इसके बारे में बहुत स्पष्ट तस्वीर नहीं आती है, तब तक उसे बाहर मानना या उस बारे बहुत अधिक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.'
क्लिक करें- T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका! 3 महीने तक नहीं खेल पाएंगे जडेजा
द्रविड़ को अपनी टीम पर है पूरा भरोसा
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.