
PM नेतन्याहू ने यरुशलम में निर्माण कार्य को लेकर आलमी दबाव को किया खारिज, कही ये बड़ी बात
Zee News
यरुशलम में मौजूद अल-अक्सा मस्जिद और पुराने यरुशलम शहर में बीती नीन जार रातों से हिंसा जारी है. इसराइली पुलिस और लफ़लस्तीनियों के बीच हुई इन झड़पों में अब तक दर्जनों फ़लस्तीनी और कई पुलिस अहलकार ज़ख्मी हुए हैं.
यरुशलम: इसराइल के वज़ीरे आज़म बिन्यामिन नेतन्याहू ने यरुशलम में तामीरी काम आगे न बढ़ाने को लेकर आलमी दबाव को ख़ारिज कर दिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि वह येरुशलम में निर्माण कार्य न करने को ले कर बढ़ रहे दबाव को सिरे से खारिज करते हैं. ये दुख की बात है कि हाल के दिनों में इसके लिए दबाव बढ़ा है. बिन्यामिन नेतन्याहू ने टेलीविज़न ने जारिए एक पैगाम ने कहा कि वह अपने दोस्तों से ये कहना चाहता हूं कि यरुशलम इसराइल का दारुल हुकूमत है और जिस तरह हर मुल्क अपने दारुल हुकूमत में तामीरी काम करता है उसी तरह हमें भी अपनी राजधानी में तामीरी काम करने और यरुशलम को बनाने का हक है. हम यही कर रहे हैं और आगे भी भी करेंगे.More Related News