![Pak Vs Eng: घर में ही पाकिस्तान की किरकिरी, इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में धोया, बना इतिहास](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/england-sixteen_nine.jpg)
Pak Vs Eng: घर में ही पाकिस्तान की किरकिरी, इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में धोया, बना इतिहास
AajTak
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में टी-20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है. सात मैच की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की है. लाहौर में इस सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया, जहां इंग्लैंड ने 67 रनों से जीत दर्ज की.
टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत ने लगातार दो सीरीज़ अपने नाम कर ली हैं, पहले ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को भी मात दे दी है. लेकिन भारत का पड़ोसी पाकिस्तान अपने ही घर में हार गया है. इंग्लैंड ने 7 टी-20 मैच की एक बड़ी सीरीज़ को 4-3 से अपने नाम कर लिया है और इतिहास रच दिया है.
रविवार को लाहौर में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज़ का आखिरी टी-20 मैच खेला गया. यहां इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 209 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 78 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
अंत में एक बार फिर हैरी ब्रूक चमके, जिन्होंने 29 बॉल में 46 रन बनाए. इसमें 1 चौका और 4 छक्के लगाए. इन्हीं धमाकेदार पारियों के दमपर इंग्लैंड 209 के स्कोर तक पहुंचा. अगर पाकिस्तान की बात करें तो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी यहां फेल हुई, दोनों दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जिसकी वजह से पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पोल खुल गई.
Thank you, Pakistan ❤️ After 17 years of waiting, a wonderful cricket series and the wamest welcome from the people of this country 👏 🇵🇰#PAKvENG 🏴 pic.twitter.com/OUSRvMgZDM
पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 56 रनों की पारी खेली, लेकिन यह 43 बॉल में खेली गई पारी थी. ऐसे में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए यह काफी धीमी पारी साबित हुई, पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. यही कारण रहा कि पाकिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना पाया.
कराची और लाहौर में खेली गई इस टी-20 सीरीज में कमाल के मैच देखने को मिले. पूरी सीरीज में जमकर रन बरसे, दोनों ही टीमों की ओर से बल्लेबाजों और बॉलर्स ने कहर बरपाया. सीरीज़ भी बराबरी पर चल रही थी और फिर रविवार को यहां फाइनल मुकाबला हुआ. इंग्लैंड कई साल के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने आया था, जहां उसने सीरीज़ अपने नाम की.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.