PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के सामने बेबस पाकिस्तान... 'कुदरत का निजाम' भी सीरीज हार से बचा नहीं पाएगा!
AajTak
पांचवें दिन रावलपिंडी में बारिश होने की संभावना है. यदि बारिश की वजह से पांचवें दिन का खेल नहीं हो पाता है तो पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच ड्रॉ पर छूटेगा. यानी इस हालत में भी पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार जाएगी.
PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भी पाकिस्तानी टीम की हालत खराब है. मुकाबले के चौथे दिन (2 सितंबर) स्टम्प के समय बांग्लादेश ने टारगेट का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए थे. शादमान इस्लाम 9 और जाकिर हसन 31 रन पर नाबाद हैं. बांग्लादेश अब जीत से सिर्फ 143 रन दूर है. बांग्लादेश टीम को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 185 रनों का टारगेट मिला है.
'कुदरत का निजाम' ही हराएगा सीरीज!
अब पांचवें दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों को पूरा जोर लगाना होगा. पाकिस्तान अभी भी मैच से पूरी तरह बाहर नहीं हुआ. उसने पहली पहली पारी में एक समय बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 26 रन कर दिया था. यदि मैच के आखिरी दिन सुबह के सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कुछ विकेट्स लिए तो यह गेम किसी के भी पक्ष में हो सकता है. हालांकि पांचवें दिन (3 सितंबर) का खेल बारिश से प्रभावित हो सकता है. पांचवें दिन रावलपिंडी में बारिश होने की संभावना है.
Rain and bad light forces an early end to day four 🏏 Bangladesh are 42-0 at stumps.#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/AJDA1CLyOS
बता दें कि बारिश के चलते इस टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह धुल गया था, वहीं चौथे दिन का खेल भी जल्दी समाप्त करना पड़ा. यदि बारिश की वजह से पांचवें दिन का खेल नहीं हो पाता है तो मैच ड्रॉ पर छूटेगा. यानी इस हालत में भी पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार जाएगी. यानि 'कुदरत का निजाम' पाकिस्तान के खिलाफ जाता हुआ दिख रहा है. यदि बांग्लादेश ये टेस्ट मैच जीतता है या मैच ड्रॉ होता है तो मेहमान टीम इतिहास रच देगी. ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिलेगी.
क्रिकेट में कहां से आया 'कुदरत का निजाम'?