![Oxygen Concentrator की कालाबाजारी: Kalra को Court से राहत नहीं, Police ने जारी किया Lookout Notice](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821457-kalra.jpg)
Oxygen Concentrator की कालाबाजारी: Kalra को Court से राहत नहीं, Police ने जारी किया Lookout Notice
Zee News
पुलिस ने होटलों और रेस्टोरेंट से 544 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे. इनमें से 105 मशहूर रेस्टोरेंट चाचा खान और टाउन हॉल से जब्त किए गए थे, जिनका मालिक नवनीत कालरा है. क्राइम ब्रांच की कई टीमें उसकी तलाश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की कालाबाजारी के आरोपी व्यवसायी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को अदालत से राहत नहीं मिली है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कालरा को अंतरिम राहत देने से इनकार करते हुए कहा है कि मामले की सुनवाई मंगलवार (11 मई) को की जाएगी. कालरा ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. कोर्ट ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कारोबारी नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. बता दें कि पुलिस ने होटलों और रेस्टोरेंट से 544 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे. इनमें से 105 मशहूर रेस्टोरेंट चाचा खान और टाउन हॉल से जब्त किए गए थे, जिनका मालिक नवनीत कालरा है. क्राइम ब्रांच की कई टीमें उसकी तलाश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.