भारत में है वो स्थान जहां पृथ्वी पर होती है सबसे अधिक बारिश, घरों में कैद रहते हैं लोग
Zee News
Worlds Wettest Place: भारत के पूर्व में स्थित खासी हिल्स में स्थित मौसिनराम आधिकारिक तौर पर पृथ्वी पर सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है, जहां प्रसिद्ध बूंदाबांदी वाले ग्लासगो से 11 गुना अधिक वर्षा होती है.
Mawsynram: मौसिनराम पृथ्वी पर सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है, जहां प्रतिवर्ष भारी वर्षा होती है. सबसे ज्यादा औसत वार्षिक वर्षा के लिए गिनीज रिकॉर्ड रखने वाले मेघालय के इस स्थान पर बंगाल की खाड़ी से नजदीक होने के कारण लगभग 11,873 मिलीमीटर बारिश हर साल दर्ज होती है. इस क्षेत्र के सर्दियों के महीने आने वाले छह महीने के मानसून की तैयारी में निकल जाते हैं.
More Related News