भारत की इस चीज से चीन-बांग्लादेश बढ़ा रहे अपनी पावर, लेकिन नई दिल्ली की अपनी जरूरतें नहीं हो रहीं पूरी
Zee News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के भाषण में भारत में दालों को खास ऐलान किया है. ऐसे चलिए जान लेते हैं कि देश में कहां-कहां पर दालों का आयात-निर्यात किया जाता है.
नई दिल्ली: बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि सरकार अब दालों में भी आत्मनिर्भर बनने के लिए 6 साल का एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इस दौरान खासतौर पर मसूर, उड़द और अरहर दालों पर ध्यान दिया जाएगा. भारत में 2023 की तुलना में 2024 में लगभग दोगुनी दालों का आयात किया गया है. जहां 2023 में 33.7 लाख टन दालें आयात हुई थीं, वहीं 2024 में यह आंकड़ा 66.33 लाख टन पहुंच गया है. चलिए ऐसे में जानते हैं कि आज भी भार दालों के लिए किन देशों पर निर्भर है.
More Related News