चूहों का मंदिर सुना है? जानें- भारत में कहां है और महत्व क्या है?
Zee News
Karni Mata Mandir Rajasthan: यह मंदिर बीकानेर से मात्र 30 किलोमीटर दूर देशनोक कस्बे में स्थित है. यहां का मंदिर चूहों का घर है जो इसकी पवित्र दीवारों के भीतर स्वतंत्र रूप से घूमते हैं और हर जगह से जिज्ञासु यात्रियों और तीर्थयात्रियों को आकर्षित करते हैं.
Rajasthan Rat Temple: क्या आपने कभी चूहों वाले मंदिर के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो आपको राजस्थान के शहर बीकानेर में जाना चाहिए क्योंकि यहां आपको करणी माता मंदिर मिलेगा जो हजारों चूहों का घर है. सुनहरे थार रेगिस्तान के बीचोबीच स्थित, इस अनोखे पूजा स्थल को चूहों के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
More Related News