
Nashik: पेशंट को भर्ती करने से पहले अस्पताल लिखवा रहे हैं कंसेंट लेटर, 'कुछ हुआ तो सब जिम्मेदारी घरवालों की'
Zee News
देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों ने मनमानी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में तो मरीजों को भर्ती करने से पहले उनके परिजनों को एक खास कंसेंट लेटर पर साइन करने को मजबूर किया जा रहा है.
मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में कोरोना (Coronavirus) मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने से पहले एक सहमति पत्र भरने को मजबूर किया जा रहा है. इन पत्र में लिखवाया जा रहा है कि अगर मरीज की मौत रेमडेसिविर या ऑक्सीजन की कमी के कारण होती है तो इसके लिए अस्पताल जिम्मेदार नही होगा. जो लोग इन सहमति पत्र पर साइन नहीं कर रहे हैं, उनके मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. नासिक में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से जिले में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की मांग अचानक बढ़ गई है. जो लोग अपने मरीजों को अस्पताल लेकर आ रहे हैं, उनसे अस्पताल वाले सहमति पत्र लिखवा रहे हैं. जो लोग अस्पताल वालों से नाराजगी जता रहे हैं, उनके मरीजों को एडमिट करने में आनाकानी की जा रही है.More Related News