![Naseem Shah PAK vs ENG Test: 'मुझे मारने के चक्कर में हैं', पाकिस्तानी युवा गेंदबाज नसीम शाह ने पत्रकार से पूछ लिया अजीब सवाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/naseem_shah_pak_team-sixteen_nine.jpg)
Naseem Shah PAK vs ENG Test: 'मुझे मारने के चक्कर में हैं', पाकिस्तानी युवा गेंदबाज नसीम शाह ने पत्रकार से पूछ लिया अजीब सवाल
AajTak
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी रावलपिंडी टेस्ट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है. ऐसे में पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा ही सवाल पूछ लिया, तो पाकिस्तानी युवा गेंदबाज नसीम शाह ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया...
Naseem Shah PAK vs ENG Test: पाकिस्तान टीम अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच एक दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जिसमें बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है. इस तरह की बल्लेबाजी देखने के बाद अब रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज शाहिद आफरीदी और शोएब अख्तर ने भी पीसीबी की जमकर आलोचना ही है. इसी बीच पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसी टेस्ट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीम शाह से एक पत्रकार ने अजीब सवाल किया.
इस सवाल के जवाब नसीम ने मजाकिया अंदाज में पत्रकार से ही पूछ लिया कि मुझे मारने के चक्कर में हैं. हालांकि इस दौरान कॉर्डिनेटर ने पत्रकार को रोकना चाहा, लेकिन पत्रकार अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहने लगा कि उनका सवाल पूरा सुनिए. उनका मतलब कुछ ओर है. पत्रकार और कॉर्डिनेटर के बीच चल रही बहस को नसीम ने ही शांत कराया और कहा कि उन्हें सवाल करने दें.
पत्रकार ने फैसलाबाद की पिच का उदाहरण दिया
दरअसल, वीडियो में पत्रकार रावलपिंडी की पिच को लेकर सवाल कर रहा था. उसने अपने सवाल में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली से जुड़े एक पुराने वाकये का भी जिक्र किया. पत्रकार ने कहा, 'यह पिच ठीक उसी तरह है, जैसी कुछ सालों पहले फैसलाबाद की थी. उस वक्त गेंदबाज डेनिस लिली ने गेंदबाजी कराते हुए कहा था कि मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट (पिच) पर दफन किया जाए. क्या आप समझते हैं कि ऐसी ही विकेट थी.'
नसीम ने पूछा- मुझे भी मारने के चक्कर में हैं
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.