![MS Dhoni IPL 2024, SRH vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी के दीदार के लिए हैदराबाद में दर्शकों ने तोड़े स्टेडियम के बैरिकेड, पुलिस ने लिया एक्शन, VIDEO](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6610cf60cee49-ms-dhoni-fans-break-barricade-to-enter-uppal-stadium--police-takes-control-of-situation-062815733-16x9.jpg)
MS Dhoni IPL 2024, SRH vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी के दीदार के लिए हैदराबाद में दर्शकों ने तोड़े स्टेडियम के बैरिकेड, पुलिस ने लिया एक्शन, VIDEO
AajTak
SRH vs CSK, IPL 2024 Highlights: आईपीएल मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है कि 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में महेंद्र सिंह धोनी के दीदार के लिए क्रिकेट फैन्स ने हैदराबाद स्थित उप्पल स्टेडियम में प्रवेश के लिए बैरिकेड तोड़ दिए, इसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लिया.
MS Dhoni Fans in Hyderabad, SRH vs CSK IPL Match: महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी इस आईपीएल सीजन में फैन्स के सिर पर चढ़कर बोल रही है. 42 साल के धोनी जहां जा रहे हैं, फैन्स उनका पलकें बिछाकर स्वागत कर रहे हैं.
5 अप्रैल को हैदराबाद में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया, पर धोनी के लिए इस मैच के शुरू होने से पहले ही अलग लेवल की फैन फॉलोइंग देखने को मिली. जहां थाला के प्रशंसको ने स्टेडियम में घुसने के लिए बैरिकेड तोड़ दिए. बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया.
ఉప్పల్ స్టేడియం వద్ద పరిస్థితులు ఎలా ఉన్నాయో ఓ సారి చూడండి.. గేట్ నంబర్ 4 వద్ద ఉద్రిక్తత.. ఫ్యాన్స్ ఓవరాక్షన్.. గేట్ దగ్గర ఉన్న బారికేడ్లని తోసేసిన అభిమానులు.. అదుపుచేసిన పోలీసులు Take a look at the conditions at Uppal Stadium. Tension at gate number 4.. fans overaction.. fans… pic.twitter.com/Pj2oLfJcn2
दरअसल, आईपीएल के वैध टिकट होने बावजूद प्रशंसकों को प्रवेश नहीं मिलने से उप्पल स्टेडियम के बाहर तनाव फैल गया. स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब निराश प्रशंसकों ने गेट नंबर 4 के पास बैरिकेड तोड़ दिए,
इसके बाद पुलिस और फैन्स के बीच मामूली झड़प हुई. सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी इसे लेकर वायरल हो रहे हैं. इस मैच में धोनी एक बार फिर अंत में उतरे और महज 1 रन बनाया, लेकिन जब उनकी एंट्री स्टेडियम में हुई तो शोर देखने लायक था.
हैदराबाद में धोनी का स्टेडियम में एंट्री का वीडियो
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.