
MP के बंटी-बबली, महिला फैलाती थी तंत्र का जाल, साथी लड़कियों को बहला कर बनाता था अपना शिकार
Zee News
इंदौर शहर में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी और उसकी साथी महिला साधु को गिरफ्तार किया है. दोनों मिलकर लोगों से ठगी किया करते थे. रवि उर्फ राजवीर खुद को सेंट्रल गवर्नमेंट का अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है.
अंशुल मुकाती/इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी और उसकी साथी महिला साधु को गिरफ्तार किया है. दोनों मिलकर लोगों से ठगी किया करते थे. रवि उर्फ राजवीर खुद को सेंट्रल गवर्नमेंट का अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है. इस मामले में महिला तांत्रिक सीमा उर्फ छोटू महाराज भी उसका साथ देती थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वह खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक युवती से शादी के नाम पर लाखों ऐंठ चुका है. रवि और छोटू महाराज कई महिलाओं और युवतियों को अपना निशाना बना चुके हैं.पुलिस ने उसके और उसकी महिला साथी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस को इन दोनों के खिलाफ कई युवतियों की शिकायत मिली है.