Melody Team: जॉर्जिया मेलोनी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की ये फोटो
Zee News
Georgia Meloni wishes PM Modi: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं तथा द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के प्रति आशा व्यक्त की।
PM Modi 74th Birthday: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के लिए आशा व्यक्त की. X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत के बीच अपनी मित्रता और सहयोग को मजबूत करते रहेंगे, ताकि हम वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना कर सकें.' Tanti auguri di buon compleanno al Primo Ministro dell’India . Sono certa che continueremo a rafforzare la nostra amicizia e la collaborazione tra Italia e India, per affrontare insieme le sfide globali che ci attendono
भारत 31 मार्च को पूरे हो रहे वित्त वर्ष से पहले अपनी रक्षा क्षमताओं को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी, फरवरी और मार्च में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदे किए जाएंगे. इनमें राफेल मरीन फाइटर प्लेन से लेकर स्कॉर्पीन इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों की खरीद शामिल है. भारत हेलिकॉप्टर और तोपों से जुड़े सौदे भी करने की तैयारी कर रहा है.
World Hindi Day: जब UN में बजा हिंदी का डंका, भारत के इस PM ने सबसे पहले दिया था देसी भाषा में भाषण!
World Hindi Day 2025: संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पहली बार किसी नेता ने हिंदी में भाषण दिया था. हिंदी में बोलने की वजह से अटलजी का यह भाषण एतिहासक हो गया. बता दें कि विपक्षी दलों के नेता भी अटल बिहारी वाजेपयी का बेहद सम्मान करते थे.
IMD Alert for Fog: मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रहा, तापमान में भारी गिरावट आई और दृश्यता कम हो गई. दिल्ली में AQI 326 रहा, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया. कम दृश्यता के कारण दिल्ली के हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें लेट हुईं.
भारत में जंग से ज्यादा सैनिक शांतिकाल में जान गंवा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में सैनिकों की अप्राकृतिक मौतों के आंकड़े देते हुए यह दावा किया गया है. 2022 में रक्षा मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि तीनों सेनाओं में पिछले पांच वर्षों में 819 आत्महत्याएं रिपोर्ट हुई हैं. इनमें 642 आत्महत्याएं आर्मी, 148 एयर फोर्स और 29 नेवी में हुई हैं.
Amit Shah launched CBI Bharatpol: भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, देश भर की एजेंसियों के साथ सहयोग के माध्यम से आपराधिक मामलों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की सुविधा प्रदान करती है. अब भारतपोल के लॉन्च होने से, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी.