भारत का सबसे बड़ा मॉल कहां है? ये रही देश के 10 बड़े Malls की लिस्ट
Zee News
Biggest mall of India: केरल के कोच्चि में स्थित लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल को भारत के सबसे बड़े मॉल का खिताब मिला हुआ है.
Where is biggest mall in India? मॉल बड़े रिटेल कॉम्प्लेक्स होते हैं, जिनमें एक ही छत के नीचे कई तरह के स्टोर, रेस्टोरेंट और मनोरंजन के विकल्प होते हैं. 2024 तक, कोच्चि में लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल रही है, जो 17 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें चार विशाल स्तरों पर 225 से ज्यादा स्टोर हैं.
भारत 31 मार्च को पूरे हो रहे वित्त वर्ष से पहले अपनी रक्षा क्षमताओं को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी, फरवरी और मार्च में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदे किए जाएंगे. इनमें राफेल मरीन फाइटर प्लेन से लेकर स्कॉर्पीन इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों की खरीद शामिल है. भारत हेलिकॉप्टर और तोपों से जुड़े सौदे भी करने की तैयारी कर रहा है.
World Hindi Day: जब UN में बजा हिंदी का डंका, भारत के इस PM ने सबसे पहले दिया था देसी भाषा में भाषण!
World Hindi Day 2025: संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पहली बार किसी नेता ने हिंदी में भाषण दिया था. हिंदी में बोलने की वजह से अटलजी का यह भाषण एतिहासक हो गया. बता दें कि विपक्षी दलों के नेता भी अटल बिहारी वाजेपयी का बेहद सम्मान करते थे.
IMD Alert for Fog: मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रहा, तापमान में भारी गिरावट आई और दृश्यता कम हो गई. दिल्ली में AQI 326 रहा, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया. कम दृश्यता के कारण दिल्ली के हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें लेट हुईं.
भारत में जंग से ज्यादा सैनिक शांतिकाल में जान गंवा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में सैनिकों की अप्राकृतिक मौतों के आंकड़े देते हुए यह दावा किया गया है. 2022 में रक्षा मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि तीनों सेनाओं में पिछले पांच वर्षों में 819 आत्महत्याएं रिपोर्ट हुई हैं. इनमें 642 आत्महत्याएं आर्मी, 148 एयर फोर्स और 29 नेवी में हुई हैं.
Amit Shah launched CBI Bharatpol: भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, देश भर की एजेंसियों के साथ सहयोग के माध्यम से आपराधिक मामलों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की सुविधा प्रदान करती है. अब भारतपोल के लॉन्च होने से, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी.