)
Mary Kom: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं एमसी मैरी कॉम ने मुक्केबाजी से लिया संन्यास, जानें क्यों लिया ये फैसला
Zee News
Mary Kom Retirement: मुक्केबाजी में अपने सामने वालों को धूल चटाकर 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वालीं ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम अब आपको मुक्केबाजी करतीं नहीं दिखेंगी. उन्होंने बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया है.
Mary Kom: मुक्केबाजी में अपने सामने वालों को धूल चटाकर 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वालीं ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम अब आपको मुक्केबाजी करतीं नहीं दिखेंगी. उन्होंने बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया है. बता दें कि बुधवार रात एक इवेंट के दौरान मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से संन्यास (Mary Kom Retirement) लेने का ऐलान किया है. बता दें कि दमदार मुक्केबाज मैरी कॉम ने अपना आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान खेला था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैरीकॉम 41 साल की हो चुकी हैं और इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 वर्ष की आयु तक ही प्रतियोगिता में लड़ने की अनुमति देता है. यही वजह है कि मैरी कॉम ने संन्यास लेने का फैसला लिया है.