
Lockdown Update: तेजी बढ़ रहे Corona संक्रमण के बीच लॉकडाउन की चर्चा तेज, राज्यों सरकारें उठा रहीं कड़े कदम
Zee News
Lockdown Latest Update Today: तेजी से बढ़ रहे Corona संक्रमण के बीच राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर सख्त पाबंदियां लगा रही हैं. कई जगह नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू है. लॉकडाउन (lockdown) की चर्चा जोरों पर है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Cornavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जिन राज्यों में हालात ज्यादा खराब हैं वहां की सरकारें अपने स्तर पर सख्त पाबंदियां लगा रही हैं. ऐसे में फिर से पूर्ण लॉकडाउन (lockdown) की चर्चा जोरों पर है. महाराष्ट्र (Maharashtra) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है. जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा है. बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन (Lockdown) की चर्चा जोरों पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को खुद स्पष्ट करना पड़ा कि फिलहाल लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है. लेकिन उत्तर प्रदेश में Covid-19 के ऐक्टिव केस 81 हजार से ज्यादा हो चुके हैं. राजधानी लखनऊ के हालात बेहद खराब हैं. सोमवार केा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत हो तो प्राइवेट अस्पतालों को ओवरटेक किया जाए.More Related News