![Lockdown Update: तेजी बढ़ रहे Corona संक्रमण के बीच लॉकडाउन की चर्चा तेज, राज्यों सरकारें उठा रहीं कड़े कदम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/13/805071-lockdown-1.jpg)
Lockdown Update: तेजी बढ़ रहे Corona संक्रमण के बीच लॉकडाउन की चर्चा तेज, राज्यों सरकारें उठा रहीं कड़े कदम
Zee News
Lockdown Latest Update Today: तेजी से बढ़ रहे Corona संक्रमण के बीच राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर सख्त पाबंदियां लगा रही हैं. कई जगह नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू है. लॉकडाउन (lockdown) की चर्चा जोरों पर है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Cornavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जिन राज्यों में हालात ज्यादा खराब हैं वहां की सरकारें अपने स्तर पर सख्त पाबंदियां लगा रही हैं. ऐसे में फिर से पूर्ण लॉकडाउन (lockdown) की चर्चा जोरों पर है. महाराष्ट्र (Maharashtra) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है. जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा है. बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन (Lockdown) की चर्चा जोरों पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को खुद स्पष्ट करना पड़ा कि फिलहाल लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है. लेकिन उत्तर प्रदेश में Covid-19 के ऐक्टिव केस 81 हजार से ज्यादा हो चुके हैं. राजधानी लखनऊ के हालात बेहद खराब हैं. सोमवार केा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत हो तो प्राइवेट अस्पतालों को ओवरटेक किया जाए.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.