
Lakhimpur Case: केंद्रीय मंत्री का दावा अगर मेरे बेटे को कोई वीडियो में दिखा दे तो दे दूंगा इस्तीफ़ा
Zee News
अजय मिश्र (Ajay Mishra) ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूं, हमारे पास यह साबित करने के सुबूत हैं कि ना तो मैं और ना मेरा बेटा हादसे की जगह पर मौजूद था।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखीमपुर खीरी (Lakheempur Khiri) को लेकर सियासत गर्म है, विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को गिराफ्तार कराने की मांग कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि मंत्री के बेटे की मौजूदगी में ही किसानों को कार से कुचला गया था। वहीं मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra) ने चुनौती देते हुए कहा है कि अगर कोई घटना स्थल पर उनके बेटे की मौजूदगी का एक भी वीडियो दिखा दे तो वह अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे।
अजय मिश्र (Ajay Mishra) ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूं, हमारे पास यह साबित करने के सुबूत हैं कि ना तो मैं और ना मेरा बेटा हादसे की जगह पर मौजूद था। अगर कोई मेरे बेटी की मौजूदगी का एक भी वीडियो दिखा दे तो मैं मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा। हम लोग सभी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं, जो भी देषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा