
Karnataka Election 2023: कौन हैं डीके शिवकुमार जो करोड़ों के मालिक और सियासत के माहिर खिलाड़ी हैं, बीजेपी को इनसे कितनी बड़ी चुनौती
Zee News
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में इस बार कांग्रेस से उम्मीदवार डीके शिवकुमार को भाजपा के लिए एक कड़े मुकाबले की तरह देखा जा रहा है. ये नेता ताकतवर होने के साथ ही बड़ी संपत्ति के मालिक भी हैं. बात करें इनके पॉलिटिकल करियर की तो ये भी काफी रोमांचक है.
नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव का मतदान होने वाला है. इसका परिणाम 13 मई को आएगा. चुनाव के लिए एक ओर जहां भाजपा के पास मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा जैसे चेहरे हैं. तो वहीं कांग्रेस के पास डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया जैसे चेहरे हैं. इन चेहरों में से कौन किस पार्टी को सियासी जीत दिलवाएगा ये वक्त ही बताएगा. आज हम बात करेंगे कॉन्ग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार के बारे में .
More Related News