![Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने पहनी स्पेशल शर्ट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/baumaraaha-sixteen_nine.jpg)
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने पहनी स्पेशल शर्ट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
AajTak
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. बुमराह इंजरी के चलते टी20 विश्व कप में भी भाग नहीं ले पाए थे. इसी बीच बुमराह ने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी महंगी शर्ट पहने दिख रहे हैं. जसप्रीत बुमराह अबतक भारत के लिए 162 मुकाबले खेल चुके हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. जसप्रीत बुमराह हालिया टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके जहां उनकी कमी भारतीय टीम को साफ तौर पर खलते दिखाई दी थी. बुमराह बांग्लादेश के मौजूदा दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
बुमराह ने इस तस्वीर के कैप्शन में पंजाबी भाषा में कुछ पंक्तियां भी लिखी है. हालांकि फैन्स का का ध्यान उन पंक्तियों पर कम और बुमराह की शर्ट पर ज्यादा गया. जसप्रीत बु्मराह ने जो शर्ट पहनी थी उसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह शर्ट Balenciaga ब्रांड की है और उसकी कीमत 112,768 रुपए (लगभगल एक लाख 13 हजार) है.
एक फैन ने इस शर्ट की फोटो के स्क्रीनशॉट के साथ इसकी ऑनलाइन कीमत भी बताया. हालांकि बुमराह के लिए इतने लग्जरी ब्रांड की शर्ट पहनना कोई नई बात नहीं है. शर्ट की कीमतों के अलावा फैन्स ने उनकी इंजरी को लेकर भी दिलचस्प कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'आपका ट्वीट भी आपकी फिटनेस की तरह है, कोई नहीं समझ सकता कि आप कब फिट होंगे और कब अनफिट. लेकिन एक बात हम समझते हैं कि आप आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट होंगे.' बुमराह जब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे तब भी आईपीएल के बहाने उन्हें ट्रोल किया गया था.
बुमराह का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा हथियार सटीक यॉर्कर है, जिससे वह बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं. जसप्रीत बुमराह अबतक 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 24.30 के एवरेज से 121 विकेट ले चुके हैं. वहीं 60 टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने 20.22 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 30 टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम पर 21.99 की औसत से 128 विकेट दर्ज हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.