
J&K: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश कमांडर शमाम सोफी को किया ढेर
Zee News
पुलिस के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हुई जिसके बाद जैश के आतंकी कमांडर शमाम सोफी के मारे जाने की खबर है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में कश्मीर में जैश कमांडर शमाम सोफी के मारे जाने की खबर है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके में तिलवानी मोहल्ला वाग्गड़ में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया और आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.