
IZI X Review: कम बजट में बेस्ट डुअल चैनल वायरलेस माइक्रोफोन्स
AajTak
IZI X Review: ज़माना वीडियो ब्लॉगिंग और पॉडकास्ट का है, जिसे शुरू करने के लिए कुछ मूलभूत प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. जैसे एक कैमरा, जिसकी जरूरत फोन पूरा कर देता है, लेकिन माइक की आवश्यकता को फोन से पूरा नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें से एक को हमने पिछले कुछ दिनों में इस्तेमाल किया है.
ज़माना कंटेंट क्रिएटिंग का है, जिसके लिए कुछ चीजें जरूरी होती है. इसकी बहुत सी जरूरत को फोन पूरा कर देता है, लेकिन बेहतर वॉयस क्वालिटी के लिए एक माइक की जरूरत सभी को पड़ती है. आप स्मार्टफोन की मदद से वॉयस रिकॉर्ड कर तो सकते हैं, लेकिन वो बहुत अच्छी क्वालिटी में नहीं होती है. स्मार्टफोन्स आपकी आवाज के साथ आसपास का नॉयस भी रिकॉर्ड करते हैं, जिससे वीडियो एडिटिंग में मेहनत बढ़ जाती है.
अगर वीडियो अच्छे से एडिट ना हो, तो खराब आवाज से पूरा शूट बेकार हो सकता है. ऐसे में आपको एक वायरलेस माइक्रोफोन की जरूरत पड़ेगी. बाजार में आपको कई सारे वायरलेस माइक मिल जाएंगे. पिछले कुछ दिनों से हम एक भारतीय कंपनी के बनाए वायरलेस माइक्रोफोन को टेस्ट कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं IZI X डुअल चैनल वायरलेस माइक्रोफोन की. इसमें आपको दो ट्रांसमीटर और एक रिसीवर मिलता है. ये माइक 15 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग जैसे कई आकर्षक फीचर के साथ आता है. आइए जानते हैं आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं.
ये माइक्रोफोन 4 हजार रुपये के बजट में आता है, जो आपके पॉडकास्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. कंपनी ने इसकी क्वालिटी को प्रीमियम रखा है. ये माइक्रोफोन एक कैरी बैग के साथ आता है, जो अच्छी क्वालिटी का है. इसकी वजह से आप माइक्रोफोन को सुरक्षित रख सकते हैं.
इसके अलावा बॉक्स में आपको दो ट्रांसमीटर, एक रिसीवर, दो फर विंडशिल्ड, मॉनिटरिंग हेडफोन और कई सारे केबल व कनेक्टर मिलते हैं. इन सब के साथ IZI X एक कंप्लीट पैकेज बन जाता है. ट्रांसमीटर की क्वालिटी भी अच्छी है और इसका लुक भी बहुत ही मिनिमिलिस्ट है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a, 3a Pro Review: क्या बन पाएंगे बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन्स? देखें Full Review

Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.