
521KM रेंज... मिनटों में चार्ज! BYD ने एक साथ लॉन्च की दो इलेक्ट्रिक कारें, कीमत है इतनी
AajTak
2025 BYD Atto 3 and Seal: सील सेडान में अब वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा दी गई है. नई एट्टो 3 में 15 साल की लाइफ़टाइम वाली अपग्रेडेड एलएफपी बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी रेगुलर बैटरी के मुकाबले 6 गुना हल्की है.
2025 BYD Atto 3 and Seal Launched: चीन की कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को इस साल के लिए अपडेट किया है. जिसके तहत कंपनी ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों Seal और Atto 3 को नए अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च किया है. इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में कुछ बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. लॉन्च के साथ ही इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसे 30,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. तो आइये देखें इन दोनों कारों क्या कुछ नया मिलेगा-
स्पेशल प्राइसिंग-
सबसे पहले बता दें कि, कंपनी ने Atto 3 को नए फीचर्स के साथ अपडेट तो किया है लेकिन इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. ये क्रॉसओवर एसयूवी पहले की ही तरह 24.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है. ख़ास बात ये है कि ये कीमत केवल शुरुआत के 3,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगी.
2025 BYD Atto 3:
जहां तक अपडेट की बात है तो लेटेस्ट Atto 3 में ऑल-ब्लैक (पहले थ्री-टोन) इंटीरियर के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं. BYD ने इलेक्ट्रिक SUV की लीड एसिड बैटरी को लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) लो-वोल्टेज बैटरी में अपग्रेड किया है. BYD के अनुसार, यह नई बैटरी पारंपरिक लो-वोल्टेज बैटरी से 6 गुना हल्की है और इसकी लाइफ़ 15 साल है. ये क्रॉसओवर दो बैटरी पैक 49.92 kWh और 60.48 kWh के साथ आती है, जो क्रमश: 468 किमी और 521 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग से महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
BYD Atto 3 के वेरिएंट और कीमत:

Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.

Web Summit Qatar के दौरान कतर रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (QRDI) की तरफ से 'राइजिंग इनोवेटर्स कॉम्प्टिशन' में तीन भारतीय स्टूडेंट ने बाजी मारी और उन्हें खिताब मिला. यहां इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड लॉजिस्टिक इनोवेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम मॉड्यूलर ऑटोमेटेड सॉर्टिंग हब (MASH) है, जो पार्सल एंड कुरियर कंपनी DHL के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है.