
भारतीय स्टूडेंट ने दिखाया कतर में कमाल, बना दिया ये खास AI सिस्टम, Web Summit Qatar में जीता ये अवॉर्ड
AajTak
Web Summit Qatar के दौरान कतर रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (QRDI) की तरफ से 'राइजिंग इनोवेटर्स कॉम्प्टिशन' में तीन भारतीय स्टूडेंट ने बाजी मारी और उन्हें खिताब मिला. यहां इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड लॉजिस्टिक इनोवेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम मॉड्यूलर ऑटोमेटेड सॉर्टिंग हब (MASH) है, जो पार्सल एंड कुरियर कंपनी DHL के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है.
भारतीय स्टूडेंट ने कतर देश में कमाल करके दिखाया, जिसके बाद उन्होंने एक खिताब अपने नाम किया. दरअसल, Web Summit Qatar के दौरान कतर रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (QRDI) की तरफ से 'राइजिंग इनोवेटर्स कॉम्प्टिशन' में तीन भारतीय स्टूडेंट ने प्राइज जीता.
यहां इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड लॉजिस्टिक इनोवेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम मॉड्यूलर ऑटोमेटेड सॉर्टिंग हब (MASH) है, जो पार्सल एंड कुरियर कंपनी DHL के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है.
ये भारतीय तीन विजेताओं के नाम
इन तीन विजेताओं के नाम हानिश अब्दुल्ला, जय आदित्य और निहाल आशिक है. हानिश अब्दुल्ला केरल के रहने वाले हैं और वे इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में फर्स्ट इयर कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है. इसके अलावा जय आदित्य चेन्नई के रहने वाले हैं और BITS Pilani के दुबई से इलेक्ट्रिकलर इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं. निहाल आशीक भी केरल से हैं और फर्स्ट ईयर मैकेनिकल इंजीनियर (यूनिवर्सिटी ऑफ दोहा साइंट एंड टेक्नोलॉजी ) के स्टूडेंट हैं.
यह भी पढ़ें: Web Summit Qatar में UPI का बड़ा ऐलान, जल्द ही कतर में लोग यूज कर सकेंगे इंडियन पेमेंट सिस्टम
इन स्टूडेंट के द्वारा तैयार किया प्रोजेक्ट DHL Qatar के सिस्टम को सपोर्ट करेगा, जो नई टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगा. कतर यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट और डॉक्टर किशोर कुमार ने इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में मदद की और लैब का एक्सेस भी प्रोवाइड कराया.

'जंग छोड़ो, बच्चे पैदा करो...', 12 बच्चों के पिता Elon Musk की पोस्ट वायरल, लोगों ने कुछ और ही समझा!
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी एक रीपोस्ट के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने X पर एक फोटो रीपोस्ट की, जिसमें उनका पेंट किया हुआ कैरिकेचर दिख रहा है. इस पेंटिंग में मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—MAKE KIDS, NOT WAR.