
Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: फास्ट ड्राइंग, सेफ हेयर और प्रीमियम फीचर्स
AajTak
Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.
ब्रिटिश कंपनी डायसन अपने प्रीमियम हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और प्यूरिफायर्स के लिए जानी जाती है. ख़ास तौर पर डायसन के हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और ड्रायर्स भारत सहित दुनिया भर में काफी पॉपुलर हैं. किसी भी लग्जरी सलून से लेकर होटेल्स तक में आपको डायसन के हेयर ड्रायर्स देखने को मिलते हैं.
पिछले कुछ हफ्तों से मैंने भी रिव्यू के लिए Dyson का एक हेयर ड्रायर यूज़ किया है. ये जानने के लिए कि आख़िर डायसन के हेयर ड्रायर आम ड्रायर के मुकाबले इतने महंगे क्यों होते हैं. मार्केट में 1000 रुपये से ठीक ठाक हेयर ड्रायर्स मिलने शुरू हो जाते हैं. लेकिन डायसन के हेयर ड्रायर 30 हज़ार रुपये से शुरू ही होते हैं.
मैने Dyson के जिस हेयर ड्रायर का रिव्यू किया है उसकी क़ीमत लगभग 42 हज़ार रुपये है. डायसन ने अपनी सुपरसोनिक सीरीज़ को और भी एडवांस कर दिया है और Nural Tech ऐड किया है, जो बालों के जरूरत के हिसाब से इंटेलिजेंटली एडजस्ट होता है.
लेकिन सवाल ये है कि क्या ये हेयर ड्रायर अपने हाई प्राइस को जस्टिफाई करता है? चलिए इसके फीचर्स, यूजर एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस को डीटेल में समझते हैं.
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी: प्रीमियम,स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक
पहली नज़र में ही यह ड्रायर फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम फील देता है. ये दूसरे किसी भी आम हेयर ड्रायर से काफी अलग और सॉलिड लगता है. डायसन ने इसको एक स्लीक और लाइटवेट डिज़ाइन दिया है जो लॉन्ग यूज़ के लिए परफेक्ट है.

Web Summit Qatar के दौरान कतर रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (QRDI) की तरफ से 'राइजिंग इनोवेटर्स कॉम्प्टिशन' में तीन भारतीय स्टूडेंट ने बाजी मारी और उन्हें खिताब मिला. यहां इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड लॉजिस्टिक इनोवेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम मॉड्यूलर ऑटोमेटेड सॉर्टिंग हब (MASH) है, जो पार्सल एंड कुरियर कंपनी DHL के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है.

'जंग छोड़ो, बच्चे पैदा करो...', 12 बच्चों के पिता Elon Musk की पोस्ट वायरल, लोगों ने कुछ और ही समझा!
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी एक रीपोस्ट के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने X पर एक फोटो रीपोस्ट की, जिसमें उनका पेंट किया हुआ कैरिकेचर दिख रहा है. इस पेंटिंग में मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—MAKE KIDS, NOT WAR.