
अचानक परिवार को घर में मिला एक पेपर, 30 साल पहले खरीदे थे RIL के शेयर, अब हो गए मालामाल!
AajTak
रतन के परिजन ने करीब 30 साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब 30 शेयर खरीदे थे, जो ये दस्तावेज बता रहा है. लेकिन अब सवाल उठता है कि इस समय इस शेयर की कितनी कीमत है?
एक शख्स को घर में अचानक एक दस्तावेज मिल गिया, उसे समझ में नहीं आया है कि आखिर ये है क्या? उस शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर करते हुए एक्सपर्ट्स से मदद मांगी. आखिर इस दस्तावेज का क्या हो सकता है?
आइए पूरी खबर बताते हैं, Rattan Dhillon नाम के एक यूजर ने X पर दो दस्तावेज शेयर करते हुए लिखा, 'हमें ये पेपर्स घर पर मिले हैं, लेकिन मुझे शेयर बाजार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कोई एक्सपर्ट हमें ये सलाह दें कि क्या ये शेयर अभी भी हमारे पास हैं?
दरअसल, Rattan Dhillon ने शेयर खरीदने के दो दस्तावेज शेयर किए हैं. पेपर में लिखा हुआ है, उनके परिवार ने 1987 से 1992 के बीच में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 30 शेयर खरीदे थे. पहले 1987 में 20 शेयर और फिर 1992 में 10 शेयर खरीदे थे, जिसकी कीमत उस समय 10 रुपये प्रति शेयर थी. लेकिन ये डॉक्यूमेंट्स करीब 30 साल पुरानी है, और उस समय डिजिटल फॉर्मेट नहीं था, शेयर खरीदने पर इसी तरह के बॉन्ड जारी किए जाते थे.
यानी रतन के परिजन ने करीब 30 साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब 30 शेयर खरीदे थे, जो ये दस्तावेज बता रहा है. लेकिन अब सवाल उठता है कि इस समय इस शेयर की कितनी कीमत है? एक यूजर कमेंट कर बताया कि पिछले करीब 30 साल में RIL के शेयर 3 स्प्लिट (Split Share) और दो बार बोनस दिए हैं, उस हिसाब आज की तारीख में शेयर की संख्या बढ़कर करीब 960 होनी चाहिए. मौजूदा RIL के प्राइस से मल्टीपल करें तो कीमत करीब 11.88 लाख रुपये होती है.
यानी करीब 30 साल पहले Rattan Dhillon के परिजन ने RIL के 30 शेयर करीब 300 रुपये में खरीदे थे, जिसकी अब कीमत बढ़कर 11.88 लाख रुपये हो चुकी है. दरअसल, इस तरह मामले सामने आते रहते हैं, किसी के दादा या पिताजी ने फिजिकल फॉर्मेट में शेयर खरीदे थे, और घरवालों को इस बारे में जानकारी नहीं थी. कई दशक के बाद घर की साफ-सफाई या किसी अन्य तरह से वो दस्तावेज बेटे-पोते को मिल गया, जिसकी कीमत करोड़ों तक पहुंच चुकी है.

Web Summit Qatar के दौरान कतर रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (QRDI) की तरफ से 'राइजिंग इनोवेटर्स कॉम्प्टिशन' में तीन भारतीय स्टूडेंट ने बाजी मारी और उन्हें खिताब मिला. यहां इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड लॉजिस्टिक इनोवेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम मॉड्यूलर ऑटोमेटेड सॉर्टिंग हब (MASH) है, जो पार्सल एंड कुरियर कंपनी DHL के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है.

'जंग छोड़ो, बच्चे पैदा करो...', 12 बच्चों के पिता Elon Musk की पोस्ट वायरल, लोगों ने कुछ और ही समझा!
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी एक रीपोस्ट के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने X पर एक फोटो रीपोस्ट की, जिसमें उनका पेंट किया हुआ कैरिकेचर दिख रहा है. इस पेंटिंग में मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—MAKE KIDS, NOT WAR.