
Mulank 1 Jyotish 12 March 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे
AajTak
आज का दिन अंक 1 के लिए शुभ प्रभाव वाला है. स्वजनों व गुरुजनों से सीख सलाह बढ़ाएंगे. सबको साथ लेकर चलने की सोच रखेंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. पेशेवर विषयों में तैयारी दिखाएंगे. सामंजस्यता रखेंगे. समकक्षों का सहयोग बना रहेगा.
नंबर 1 12 मार्च 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 1 के लिए शुभ प्रभाव वाला है. स्वजनों व गुरुजनों से सीख सलाह बढ़ाएंगे. सबको साथ लेकर चलने की सोच रखेंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. पेशेवर विषयों में तैयारी दिखाएंगे. सामंजस्यता रखेंगे. समकक्षों का सहयोग बना रहेगा. व्यक्तिगत रुटीन संवारेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति प्रखर व्यक्तित्व के धनी व तेजस्वी होते हैं. मान सम्मान बनाए रखते हैं. स्पष्टता से अपना पक्ष रखते हैं. आज इन्हें सहज भावना से कार्य करना है. निर्णय लेने में धैर्य बनाए रखेंगे. बड़ों से तालमेल बढ़ाएंगे. कार्यगति बेहतर रहेगी. रुटीन बनाए रखेंगे.
मनी मुद्रा- आर्थिक मामलों में सहजता से लक्ष्य की ओर बढ़ेंंगे. कामकाजी प्रयासों को बनाए रखेंगे. लेनदेन में सजग रहेंगे. आर्थिक परिस्थिति साधारण रहेगी. कामकाजी गतिविधियां सुधार पर रहेंगी. पेशेवरों का सहयोग पाएंगे. अनुभव और समझ से आगे बढ़ेंगे. नियमों को अपनाए रहेंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे.
पर्सनल लाइफ- परस्पर प्रेम एवं विश्वास बनाए रखेंगे. मन के मामलों में सहज रहेंगे. नकारात्मक स्थिति से बचेंगे. रिश्तों में धैर्य दिखाएंगे. अपनों की खुशी के लिए प्रयास बढ़ाएंगे. भेंटवार्ता संवरेगी. भावनात्मकता बढ़ेगी. निजी जीवन सुखद बना रहेगा. संसाधन बढ़ाएंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- खानपान आकर्षक बना रहेगा. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. अतिथियों का आदर सत्कार बनाए रखेंगे. संपर्क संवाद रखेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. मनोबल रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 6 7 9
फेवरेट कलर्स- डीप ब्राउन

Web Summit Qatar के दौरान कतर रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (QRDI) की तरफ से 'राइजिंग इनोवेटर्स कॉम्प्टिशन' में तीन भारतीय स्टूडेंट ने बाजी मारी और उन्हें खिताब मिला. यहां इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड लॉजिस्टिक इनोवेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम मॉड्यूलर ऑटोमेटेड सॉर्टिंग हब (MASH) है, जो पार्सल एंड कुरियर कंपनी DHL के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है.

'जंग छोड़ो, बच्चे पैदा करो...', 12 बच्चों के पिता Elon Musk की पोस्ट वायरल, लोगों ने कुछ और ही समझा!
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी एक रीपोस्ट के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने X पर एक फोटो रीपोस्ट की, जिसमें उनका पेंट किया हुआ कैरिकेचर दिख रहा है. इस पेंटिंग में मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—MAKE KIDS, NOT WAR.