
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 23 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा
AajTak
GUJCET की परीक्षा में Multiple Choice Questions (MCQ) पूछे जाएंगे. A और B ग्रुप के छात्रों के लिए 120 अंक की परीक्षा होगी, जबकि AB ग्रुप के छात्रों के लिए यह परीक्षा 160 अंकों की होगी. यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए बेहद अहम है जो गुजरात में डिग्री इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं. परीक्षा के परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों को विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.
GUJCET 2025 Admit Card: गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 12वीं साइंस के छात्रों के लिए GUJCET (गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. यह परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा गुजरात में डिग्री इंजीनियरिंग, डिग्री और डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक है.
GUJCET की परीक्षा देने के लिए 12वीं साइंस के छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य था. अब बोर्ड ने प्रवेश पत्र की वेबसाइट पर इसे डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. छात्रगण www.gsebht.in, gujcet.gsebht.in और www.gseb.org पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
गुजरात में करीब 1,30,500 विद्यार्थी इस वर्ष GUJCET परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा केवल ऑनलाइन तरीके से आयोजित होगी और छात्रों को परीक्षा के दौरान अपना प्रवेश पत्र साथ लाना होगा. साथ ही, उन्हें एक फोटो पहचान पत्र भी सेंटर पर प्रस्तुत करना होगा.
परीक्षा में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल
GUJCET की परीक्षा में Multiple Choice Questions (MCQ) पूछे जाएंगे. A और B ग्रुप के छात्रों के लिए 120 अंक की परीक्षा होगी, जबकि AB ग्रुप के छात्रों के लिए यह परीक्षा 160 अंकों की होगी. यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए बेहद अहम है जो गुजरात में डिग्री इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं. परीक्षा के परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों को विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.
परीक्षा के दौरान, विद्यार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ एक वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. यह पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आदि हो सकता है. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को पूरी तरह से परीक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, ताकि परीक्षा में कोई समस्या न हो. गुजरात बोर्ड ने छात्रों को अधिकतम सुविधा देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा दी है.

Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.