
दुनिया के इन 7 देशों में है बस साफ हवा, जानिए इनके नाम
AajTak
स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में सिर्फ 7 देश ही ऐसे हैं जो साफ हवा के मामले में डब्लूएचओ की गाइडलाइंस पर खरे उतरे हैं. इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बहमास, आइसलैंड, बारबाडोस, ग्रेनेडा और एस्टोनिया शामिल है. इन देशों में पीएम 2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम से भी कम है जो इंसान के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.
दुनिया में करीब-करीब सभी देशों की हवा सांस लेने लायक नहीं है. स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में सिर्फ 7 देश ही ऐसे हैं जो साफ हवा के मामले में डब्लूएचओ की गाइडलाइंस पर खरे उतरे हैं. इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बहामास, आइसलैंड, बारबाडोस, ग्रेनेडा और एस्टोनिया शामिल है. इन देशों में पीएम 2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम से भी कम है जो इंसान के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.
भारत, पाकिस्तान, चाड, बांग्लादेश और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो हवा के मामले में सबसे प्रदूषित देशों में शामिल हैं. साल 2024 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की जो गाइडलाइंस थी, उसके मुकाबले इन अधिकतर देशों में पीएम 2.5 का स्तर 10 गुना तक ज्यादा है. वहीं चाड में तो यह आंकड़ा 18 गुना ज्यादा पहुंच रहा है.
डॉक्टर्स की मानें तो इन देशों में पीएम 2.5 का स्तर बेहद खराब है. डॉक्टर्स का कहना है कि हाई ब्लड प्रेशर के बाद प्रदूषित हवा सबसे ज्यादा जानलेवा बन सकती है. वायु प्रदूषण का स्तर खराब होने का असर काफी ज्यादा इंसान के शरीर पर पड़ सकता है. धीरे-धीरे ऐसी हवा शरीर में जहर बन सकती है और शरीर के अंगों को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकती है. लेकिन अगर गाइडलाइंस का पालन किया जाए तो ऐसी स्थितियों से बचा भी जा सकता है.
IQAir के सीईओ फ्रैंक हाम्स कहते हैं कि, वायु प्रदूषण हमें तुरंत नहीं मारता है. अगर स्तर बेहद खतरनाक नहीं है तो शरीर पर इसका असर दिखने में 20 से 30 साल लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि, लोगों का जब तक इसका नुकसान समझ आता है, काफी देर हो चुकी होती है.
भारत की अगर बात करें तो यहां के 6 शहर दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शमिल हैं. हालांकि, साल 2023-24 में प्रदूषण के स्तर में 7 फीसदी गिरावट जरूर देखी गई जिसे मामूली राहत कह सकते हैं लेकिन स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है.
यूनिवर्सिटी ऑफ कोपनहेगन में पर्यावरण एक्सपर्ट जोराना एंड्रसन कहती हैं कि सबसे साफ जो महाद्वीप है वहां भी हाल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि, सरकारों को हवा साफ करने के लिए कुछ नीतियां लानी चाहिए. इनमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना, पैदल या साइकिल चलाने के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई चीजें शामिल हैं.

Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.