
अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी एक और जमीन, जानिए कीमत और मंदिर से दूरी
AajTak
Amitabh Bachchan Property in Ayodhya: कहा जा रहा है कि इस भूमि पर अमिताभ के पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन का मेमोरियल बनाया जा सकता है. ये तिहुरा मांझा में स्थित है, और इसके लिए 86 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां एक जमीन खरीदी थी. अब खबर है कि उन्होंने अयोध्या में एक और जमीन खरीदी है. ये जमीन अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर ली है. जमीन करीब 54,454 वर्ग फुट की है.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अयोध्या के तिहूरा माझा इलाके में 40 बिस्वा यानी 2 बीघा जमीन खरीदी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये जमीन 'हरिवंश राय बच्चन' ट्रस्ट के नाम पर खरीदी गई है.
अयोध्या में अमिताभ ने खरीदी जमीन
कहा जा रहा है कि इस भूमि पर अमिताभ के पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन का मेमोरियल बनाया जा सकता है. ये तिहुरा मांझा में स्थित है, और इसके लिए 86 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के अधिकारिक मेंबर राकेश ऋषिकेश यादव ने अयोध्या के रजिस्ट्रार ऑफिस से इस जमीन की रजिस्ट्री कराई है.
कहां है वो जमीन
रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स (CRE Matrix) के मुताबिक यह जमीन एचओएबीएल रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड (HOABL Realtech Pvt Ltd) से 86,05,359 रुपये के समझौते मूल्य पर खरीदी गई थी, जिसमें 6,02,500 रुपये का स्टांप शुल्क भुगतान किया गया था. इस संपत्ति का पंजीकरण 31 जनवरी, 2025 को पूरा हुआ.

Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.