
जियोमेट्री बॉक्स, बेंच और बोतल से स्कूल के बच्चों ने किया कमाल, वीडियो को मिले 30 मिलियन व्यूज!
AajTak
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, जो छुपी हुई प्रतिभाओं को एक नया मंच देती है और उन्हें पूरी दुनिया के सामने पहचान दिलाती है. एक दौर था जब स्कूल में बेहतरीन गाने या परफॉर्म करने वाले बच्चों की पहचान सिर्फ उनके दोस्तों और टीचर्स तक ही सीमित रहती थी, लेकिन अब वक्त बदल गया है.
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, जो छुपी हुई प्रतिभाओं को एक नया मंच देती है और उन्हें पूरी दुनिया के सामने पहचान दिलाती है. एक दौर था जब स्कूल में बेहतरीन गाने या परफॉर्म करने वाले बच्चों की पहचान सिर्फ उनके दोस्तों और टीचर्स तक ही सीमित रहती थी, लेकिन अब वक्त बदल गया है.
आज एक छोटा सा वीडियो भी लाखों लोगों तक पहुंचकर किसी को रातोंरात स्टार बना सकता है.सोशल मीडिया ने हर हुनरमंद को एक मौका दिया है, जहां उनका टैलेंट सिर्फ स्कूल की चारदीवारी तक सीमित नहीं रहता, बल्कि दुनिया के हर कोने में देखा और सराहा जाता है.
कुछ ऐसा ही वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें पुणे के एक स्कूल के बच्चों ने कुछ ऐसा किया जैसे स्कूल के डेस्क में संगीत का जादू बिखेर दिया हो. दरअसल, इन बच्चों ने स्कूल के डेस्क पर जियोमेट्री बॉक्स, बेंच और पानी की बोतल से ऐसे शानदार बीट्स बजाई कि सुनने वाले हैरान रह गए. किसी ने इस अनोखे परफॉर्मेंस का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो चुका है. लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि ऐसा रिदम तो प्रोफेशनल संगीतकार ही बना सकते हैं!
देखें वायरल वीडियो
30 मिलियन से ज्यादा व्यूज
यह परफॉर्मेंस Project Asmi नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई, जिसे अब तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे अपनी क्रिएटिविटी के दम से जबरदस्त बीट्स बना रहे हैं, जिसकी वजह से क्लास के टीचर्स और बाकी स्टूडेंट्स भी झूम उठे.

Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.